13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू से एमबीए कर बनाएं मैनेजमेंट में भविष्य

इग्नू का मैनेजमेंट कोर्स छात्रों समेत नौकरीपेशा लोगों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित हुआ है. इसलिए हर वर्ष बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी इस कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाले ऑनलाइन एंट्रेंस ओपनमैट के लिए आवेदन करते हैं.

इग्नू का मैनेजमेंट कोर्स छात्रों समेत नौकरीपेशा लोगों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित हुअा है. इसलिए हर वर्ष बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी इस कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाले ऑनलाइन एंट्रेंस ओपनमैट के लिए आवेदन करते हैं. एनटीए की ओर से आयोजित होनीवाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए एकबार फिर आवेदन शुरू हो चुके हैं. जानें ओपनमैट के बारे में विस्तार से…

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में शैक्षणिक सत्र 2020 के मैनेजमेंट (एमबीए) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अायोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षा आेपनमैट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ओपनमैट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करेगी. यह प्रवेश परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो जॉब के साथ-साथ एमबीए करना चाहते हैं. मैनेजमेंट कॉलेजों की मोटी फीस न दे सकनेवाले प्रतिभावान छात्रों के लिए भी इग्नू का एमबीए कोर्स बेहद उपयोगी है. आप अगर इग्नू से एमबीए करना चाहते हैं, तो 23 मार्च, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आप कर सकते हैं आवेदन

ओपन मैट प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत) अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट (चार्टर्ड अकाउंटेंसी / कॉस्ट अकाउंटेंस / कंपनी सेक्रेट्रीशिप सहित) आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.

कोर्स एवं फीस के बारे में जानें

इग्नू के एमबीए कोर्स का माध्यम अंग्रेजी है और कोर्स की अवधि न्यूनतम दो वर्ष से लेकर अधिकतम पांच वर्ष है. प्रति कोर्स 2000 रुपये फीस है. एमबीए प्रोग्राम में सभी 21 कोर्स शामिल हैं. कोर्स एवं स्पेशलाइजेशन के विषयों की विस्तृत जानकारी इग्नू की वेबसाइट में उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस से प्राप्त कर सकते हैं.

ओपनमैट का पाठ्यक्रम एवं पैटर्न

ओपनमैट प्रवेश परीक्षा में चार टेस्ट (सेक्शन) शामिल हैं, जिसमें कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. अभ्यर्थियों के लिए अच्छी बात ये है कि इस प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है. टेस्ट I में जनरल अवेयरनेस के 30 प्रश्न, टेस्ट II में इंग्लिश लैंग्वेज के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट III में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न और टेस्ट IV में रीजनिंग के 70 प्रश्न होंगे. ये सभी टेस्ट तीन घंटे के एक सत्र में आयोजित किये जायेंगे. परीक्षा योजना और प्रश्नों के प्रकार से परिचित होने के लिए इग्नू या एनटीए की वेबसाइट में उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस देख सकते हैं.

ओपनमैट एंट्रेंस टेस्ट पेपर का सैंपल ई-प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध है. प्रवेश परीक्षा की तैयारी एवं प्रश्नों के पैटर्न को समझने के लिहाज से ये सैंपल टेस्ट पेपर बेहद मददगार होंगे. आप इग्नू या एनटीए की वेबसाइट से ई-प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए की वेबसाइट में मॉक टेस्ट का लिंक भी मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें