12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीवी सिंधू बनी TOISA की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

नयी दिल्ली : विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को गुरुवार को यहां चौथे ‘टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स पुरस्कारों’ में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी सिंधू ने पिछले साल स्विट्जरलैंड के बासेल में विश्व चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने ‘अनब्रेकेबल स्पिरिट ऑफ स्पोर्ट्स’ पुरस्कार भी जीता. पूर्व […]

नयी दिल्ली : विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को गुरुवार को यहां चौथे ‘टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स पुरस्कारों’ में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी सिंधू ने पिछले साल स्विट्जरलैंड के बासेल में विश्व चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने ‘अनब्रेकेबल स्पिरिट ऑफ स्पोर्ट्स’ पुरस्कार भी जीता. पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से नवाजा गया जबकि महान हॉकी खिलाड़ी और तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर को ‘आइकन आफ द सेंचुरी’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को ‘मेंटर आफ द ईयर’ पुरस्कार जबकि पूर्व निशानेबाज जसपाल राणा को ‘कोच आफ द ईयर’ चुना गया. भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ‘टीम आफ द ईयर’ और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी को ‘इंस्पीरेशन आफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा गया.

युवा निशानेबाज अनीष भानवाला और महिला हॉकी टीम की फारवर्ड लालरेमसियामी को ‘इमर्जिंग प्लेयर आफ ईयर’ पुरस्कार के लिये चुना गया. ओलंपिक पदकधारी मुक्केबाज विजेंदर सिंह को ‘यूथ आइकन आफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया.

भारतीय सीमित ओवर टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को ‘क्रिकेटर आफ द ईयर’ और भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को फुटबॉल में इस सम्मान से नवाजा गया. दीपिका कुमारी और अभिषेक वर्मा को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ ‘महिला और पुरुष’ पुरस्कार दिया गया.

सिंधू ने महिला वर्ग में ‘बैडमिंटन प्लेयर आफ द ईयर’ जीतकर पुरस्कारों की हैट्रिक बनायी जबकि पुरुष वर्ग में बी साई प्रणीत को यह सम्मान मिला. रानी को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला हॉकी खिलाड़ी, ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष हॉकी खिलाड़ी, सौरभ चौधरी (पुरुष) और मनु भाकर (महिला) को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज का पुरस्कार मिला.

भारत के लिये विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पहला रजत पदक जीतने वाले अमित पंघाल को पुरुष वर्ग का जबकि लवलीना बोरगोहेन को महिला वर्ग का सम्मान दिया गया. कुश्ती में पुरुष वर्ग में बजरंग पूनिया को जबकि महिला वर्ग में विनेश फोगाट को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पहलवान चुना गया. इन पुरस्कारों में खूबसूरत ट्रॉफी के अलावा हर्बालाइफ के गिफ्ट वाउचर प्रदान किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें