देवघर : सरकार ने पैक्सों के माध्यम से जिले में 581 किसानों से 29023.80 क्विंटल धान की खरीद की है. पर इन किसानों का भुगतान डेढ़ माह से लटका है. किसानों को भुगतान के लिए हर दिन विभाग का चक्कर लगाना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि खुले बाजार में ही कम दाम में धान बेच देते, तो महाजन से कर्ज नहीं लेना पड़ता. भुगतान नहीं होने के कारण कर्ज लेकर घर चलाना पड़ रहा है.
31 मार्च तक डेढ़ लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य : सरकार द्वारा तय लक्ष्य के अनुसार, 31 मार्च तक पैक्सों के माध्यम से जिले के किसानों से डेढ़ लाख क्विंटल धान की खरीद करनी है. 20 जनवरी से जिले में धान की खरीदारी प्रारंभ की गयी थे. अब बचे 27 दिन में करीब 1.20 लाख क्विंटल धान की खरीदारी करना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है. बताया जा रहा है कि भुगतान नहीं होने की वजह से किसान अब पैक्स में धान देने में भी रुचि नहीं ले रहे हैं.