ओरमांझी : रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के चकला स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में बुधवार सुबह एक युवक बाघिन अनुष्का के बाड़े में कूद गया. पहले से बाड़े में घूम रही बाघिन ने बिना देर किये युवक पर हमला कर दिया. जब तक जू के कर्मचारी बाड़े के अंदर पहुंचते, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. जू के कर्मियों ने बाघिन को उसके केज में घुसाकर बंद किया और शव को बाड़े से बाहर निकाला.
मृतक की पहचान खिजुर टोला बूटी निवासी 35 वर्षीय वसीम अकरम अंसारी (पिता जेयारत अंसारी) के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची ओरमांझी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. वसीम टिकट लेकर जू के अंदर आया था. जू के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसका फुटेज भी है. अंदर घुसते ही उसने टिकट फाड़ दिया.
वह सीधे बाघिन अनुष्का के बाड़े (इनक्लोजर) के पास पहुंचा और बाहर से ही बाड़े में घूम रही बाघिन को प्रणाम किया. उस समय 10:40 बजे थे. थोड़ी देर ठहरने के बाद वह बाड़े से सटे सखुअा के पेड़ पर तेजी से चढ़ा. उसे कोई रोक पाता, इससे पहले ही उसने पेड़ की डाली के सहारे बाड़े के अंदर छलांग लगा दी. उस समय 10:56 बज रहे थे. अंदर कूदने के बाद भी युवक ने बाघिन को प्रणाम किया.
युवक को अपने बाड़े में देख बाघिन अनुष्का ने उसकी ओर छलांग लगा दी और उसे अपने पंजों में दबोच कर उसके गले पर वार कर दिया. वसीम दर्द से चिखते हुए बाड़े से बाहर भागने का प्रयास करने लगा. थोड़ी देर बाद बाघिन ने उसे छोड़ दिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जू की स्थापना के 30 साल हो चुके हैं, लेकिन पहली बार हुई इस तरह की घटना से जू प्रशासन सकते हैं. दोपहर 1:55 बजे पीसीसीएफ पीके वर्मा बिरसा मुंडा जैविक उद्यान पहुंचे. उन्होंने कर्मियों से घटना की जानकारी ली.
30 साल के दौरान उद्यान में आत्महत्या की पहली घटना : टिकट लेकर चिड़ियाघर के अंदर घुसा था युवक, अंदर घुसते ही टिकट फाड़ कर फेंक दिया. गैरेज में करता था काम खिजुर टोला बूटी निवासी जेयारत अंसारी का पुत्र था वसीम अकरम
2012 में बाघिन अनुष्का को लाया गया था उद्यान में : बाघिन अनुष्का को वर्ष 2016 में हैदराबाद से भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान लाया गया था. उसने वर्ष 2018 में तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसमें एक की मौत हो गयी. जबकि, दो मादा शावक सरस्वती और लक्ष्मी स्वस्थ हैं. इसके अलावा चार अन्य बाघ उद्यान में मौजूद हैं.
उद्यान शुरू से ही केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के मानकों के अनुरूप चल रहा है. यहां सुरक्षा की जांच होती रहती है. यह सुरक्षा में चूक का मामला नहीं है. इस तरह की घटना विक्षिप्त प्रवृत्ति की है. -डी वैंकटेश्वरलू, निदेशक, बिरसा जू