सिडनी : ग्रुप चरण में अजेय रहा भारत गुरुवार को यहां इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज करके पहली बार आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा. भारत मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक सर्वश्रेष्ठ टीम रहा है. भारत पिछले सात टूर्नामेंट में कभी फाइनल में नहीं पहुंचा, लेकिन इस बार शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम प्रबल दावेदारों में शामिल है. भारत ने अपने अभियान की शुरुआत चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ की और फिर बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को भी हराकर ग्रुप-ए में चार मैचों में आठ अंक के साथ शीर्ष पर रहा.
भारत के खिलाफ अजेय रहा है इंग्लैंड : इंग्लैंड विश्व कप में अजेय रहा है. वेस्टइंडीज में पिछले टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया था. 2009, 2012, 2014 और 2016 में भी टीम इंडिया को ग्रुप चरण में हार झेलनी पड़ी.
19 टी-20 मैच खेले हैं : दोनों टीमों ने ओवर ऑल
04 मैच भारतीय टीम ने जीते
15 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली
इंग्लैंड : नताली को रोकना होगा मुश्किल : बल्लेबाजी में नताली ने तीन अर्धशतक की मदद से 67.33 की औसत से 202 रन बनाये. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने भी 64.33 की औसत से 193 रन बनाये हैं. गेंदबाजी में इंग्लैंड के पास बायें हाथ की स्पिनर सोफी एकलेस्टोन (आठ विकेट) और तेज गेंदबाज आन्या श्रुबसोल (सात विकेट) जैसी गेंदबाज हैं, जो मौजूदा टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
भारत : शेफाली शीर्ष स्कोर रही हैं : भारत की ओर से सिर्फ शेफाली ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. चार मैचों में 161 रन बनाये हैं. मध्यक्रम में भी वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे और राधा यादव ने भी उपयोगी पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत सिंह और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना फ्लॉप रही हैं. गेंदबाजी विभाग में लेग स्पिनर पूनम यादव चार मैचों में नौ विकेट के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.
बारिश की आशंका : सिडनी का तापमान 20 से 23° सेल्सियस के बीच रहेगा. आसमान में बादल छाये रहेंगे. बारिश की आशंका है. पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी.
मैदान पर हुए कुल टी-20 : 7
पहले बल्लेबाजी, टीम जीती : 2
पहले गेंदबाजी टीम जीती : 4
पहली पारी ,औसत स्कोर : 156
दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान औसत स्कोर : 134
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका में दूसरा सेमीफाइनल आज ही : दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को ही इसी मैदान पर खेला जाना है. यदि यह भी रद्द होता है, तो नियम के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जायेगी. ऐसी स्थिति में 8 मार्च को मेलबर्न में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल खेला जायेगा.
भारत के सेमीफाइनल तक का सफर
पहला : ऑस्ट्रेलिया 17 रन से हारा
दूसरा : बांग्लादेश 18 रन से हाराया
तीसरा : न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया
चौथा : श्रीलंका पर 7 विकेट से जीत
इंग्लैंड का सफर
द अफ्रीका ने छह विकेट से हराया
थाईलैंड को 98 रन से हराया
पाकिस्तान को 42 रन से हराया
वेस्टइंडीज को 46 रन से हराया
मैच रद्द होने पर भी भारत पहुंचेगा फाइनल में : मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है. बारिश से यदि यह सेमीफाइनल भी रद्द होता है, तो भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंचेगी. रिजर्व-डे नहीं, रद्द होने पर आइसीसी के नियमानुसार ग्रुप की टॉप टीमें सीधे फाइनल में पहुंचेंगी.
161 टी-20 रैंकिंग : शेफीली को 19 स्थान का फायदा, शीर्ष पर पहुंचीं : इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने बुधवार को महिला टी-20 की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की. इसमें 16 साल की भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा 19 स्थान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंच गयीं. उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को एक पायदान नीचे खिसका दिया है. शेफाली आइसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाली पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं.
1 शेफाली, भारत (रैटिंग 761)
2 सूजी बेट्स, न्यूजीलैंड (रैटिंग 750)
3 बेथ मूनी, ऑस्ट्रेलिया (रैटिंग 746)
4 सोफी, न्यूजीलैंड (रैटिंग 742)
5 लैनिंग, ऑस्ट्रेलिया (रैटिंग 708)
6 मंधाना, भारत (रैटिंग 701)
7 एलीसा , ऑस्ट्रेलिया (रैटिंग 689)
8 टेलर, वेस्टइंडीज (रैटिंग 661)
9 रोड्रिग्ज, भारत (रैटिंग 658)
10 स्काइवर, इंग्लैंड (रैटिंग 636)
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, रिचा घोष और पूजा वस्त्रकार
इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, फ्रेया डेविस, सोफी एकलेस्टोन, जार्जिया एल्विस, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नताली स्किवर, आन्या श्रुबसोल, मैडी विलियर्स, फ्रेन विल्सन, लारेन विनफील्ड और डेनी वाट.