22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: बोले नेतन्याहू- अपनाएं भारतीय परंपरा, दूर से करें ‘नमस्ते’

चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस ने दुनियाभर के लोगों में दहशत पैदा कर दी है. ईरान में इसका खतरा बहुत ज्यादा बढ़ चुका है जहां अब तक 92 लोगों की जान चली गयी है. यहां करीब 3000 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा इटली, दक्षिण कोरिया, जापान की भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस ने दुनियाभर के लोगों में दहशत पैदा कर दी है. ईरान में इसका खतरा बहुत ज्यादा बढ़ चुका है जहां अब तक 92 लोगों की जान चली गयी है. यहां करीब 3000 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा इटली, दक्षिण कोरिया, जापान की भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इसी बीच इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देशवासियों को कोरोना वायरस को दूर रखने का उपाय बताया है. उन्होंने इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए अभिवादन करने के भारतीय तरीके ‘नमस्ते को अपनाने की अपील की है.

कोरोनो वायरस के लिए एक समीक्षा बैठक के बाद नेतन्याहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया जिसमें उन्होंने तेजी से फैल रहे इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उपाय अपनाने पर बात की. उन्होंने लोगों से अभिवादन के लिए भारतीय तरीके यानी ‘नमस्ते’ अपनाने की बात इस दौरान कही.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेतन्याहू ने कहा कि भारतीय लोग जिस तरह से अभिवादन करते हुए ‘नमस्ते’ कहते हैं. हमें भी अब ऐसा करना चाहिए ताकि इस खतरनाक बीमारी से दूर रहा जा सके. उन्होंने कहा कि हम एक वैश्विक महामारी के बीच में हैं, लेकिन वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इस्राइल हर संभव कदम उठाएगा. आपको बता दें कि दुनियाभर में इस वायरस ने 90,000 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. यही नहीं 3,100 से ज्यादा लोगों की मौत अबतक हो चुकी है.

जानें आखिर नमस्ते ही क्यों ?

लोग एक दूसरे से मिलने के बाद अभिनंदन करने के लिए हाथ मिलाकर हैलो करते हैं. यदि गर्म जोशी ज्यादा दिखानी हो तो वे गले भी लगा लेते हैं. कोरोना वायरल ऐसा संक्रमण है जो टच में आने से या फिर मरीज के नजदीक आने से फैलता है. इसलिए लोग दूर रह कर नमस्ते कर रहे हैं ताकि वे लोगों से दूर रहें और उनतक वायरस ना पहुंचे.

अनुपम खेर का ट्वीट

कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से निपटने का भारतीय तरीका बताया. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. अनुपम ने ट्वीट किया- मुझे कई सारे लोग बता रहे हैं कि इंफेक्शन से बचने के लिए हाथ धोता रहूं. मैं ये तो करता ही हूं. लेकिन मेरे मुताबिक अब हमे प्राचीन भारतीय परपंराओं का पालन करते हुए लोगों को नमस्ते कहना चाहिए. इस तरीके से आप इंफेक्शन से भी बच जाएंगे’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें