21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी है प्रचलित है राधा-कृष्ण की होली खेलने की प्रथा

बरसाना में नंदगांव के होरियारे संग महिलाएं खेलती हैं लट्ठमार होली women play Lathmar Holi with man of Nandgaon even today in Barsana

होली का त्योहार हो और राधा रानी के गांव बरसाना धाम की लट्ठमार होली का जिक्र ना हो, यह कैसे हो सकता है. होली के नजदीक आते ही वृंदावन और बरसाना धाम अपने प्रेम रंग में पूरी तरह रंग जाता है. देश-विदेश से लोग यहां की होली का आनंद लेने के लिए आते हैं. लड्डू होली के दो दिन बाद यहां लट्ठमार होली खेली जाती है. लट्ठमार होली की कहानी काफी दिलचस्प है.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, लट्ठमार होली खेलने की शुरुआत भगवान कृष्ण और राधा के समय हुई. माना जाता है कि भगवान कृष्ण अपने सखाओं के साथ होली खेलने बरसाने पहुंच जाया करते थे. कृष्ण यहां अपने सखाओं के साथ मिलकर राधा और उनकी सखियों से ठिठोली करते. हंसी-ठिठोली का जवाब राधा और उनकी सखियां ग्वालों पर डंडे बरसा कर देती. इससे बचने के लिए कृष्ण और उनके सखा ढाल का प्रयोग करते थे. यह प्रेमपूर्वक खेला जाता था और धीरे-धीरे यह परंपरा बन गयी.

लट्ठमार में कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाता है, जिसका खास ख्याल रखा जाता है. मथुरा में फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन नंदगांव के लोग सज-धज कर बरसाना जाकर वहां की महिलाओं के साथ लट्ठमार होली खेलते हैं. वहीं, अगले दिन दशमी के दिन बरसाना के पुरुष नंदगांव जाते हैं और वहां की महिलाओं के साथ लट्ठमार होली खेलते हैं.

लट्ठमार होली में खास बात यह रहती है कि दोनों जगह की महिलाएं अपने गांव के पुरुषों पर लाठियां नहीं बरसाती हैं. रंगों से जरूर आपस में वो खेलते हैं. इस लट्ठमार होली को देखने के लिए कई दिनों पहले से देश-विदेशों से लोग आकर मथुरा वृंदावन में जमा होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें