नयी दिल्ली : सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से आयोजित कि जा रही है. वहीं इस कड़ी में बोर्ड ने आज 10वीं के साइंस पेपर का सफलता पूर्वक आयोजन किया. परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया . इसके साथ ही हिंसा से प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में छात्रों की उपस्थिति 98% प्रतिशत रहीं.
Central Board of Secondary Education: The Class X Science Exam was conducted successfully today by CBSE. 97.8% students appeared from 95 centres in North East parts of Delhi. pic.twitter.com/ZnmeAEpnzh
— ANI (@ANI) March 4, 2020
फर्जी अफवाहों के खिलाफ सीबीएसई ने दर्ज कराई शिकायत
बोर्ड ने परीक्षा सफलता पूर्वक कराने के लिए कई सुरक्षा के उपाय किए है. लेकिन बोर्ड ने बुधवार को फ़र्जी समाचारों और अफवाहों के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
Central Board of Secondary Education: CBSE has written to Delhi Police to take stern action against persons involved in circulating fake news about CBSE exam paper leaks on social media platforms and for creating panic amongst students and the general public. pic.twitter.com/3xOE9ZCizL
— ANI (@ANI) March 4, 2020
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व सीबीएसई प्रश्न पत्र जैसे फर्जी संदेश पोस्ट कर रहे है. वहीं छात्रों को गुमराह कर भुगतान के लिए कह रहे है. दिल्ली पुलिस को आईपीसी और आईटी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज करने और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू करने के लिए लिखा गया है.
हिंसा चलते परीक्षाएं कर दी थी स्थगित
बता दें दिल्ली हिंसा के चलते सीबीएसई ने हिंसा से प्रभावित इलाकों में परीक्षाएं स्थगित कर दी थी. लेकिन हालात शांतिपूर्ण होने के बाद सोमवार से परीक्षाएं शुरू हुई.