23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली हिंसाः वाट्सएप ग्रुप बना कर वायरल वायरल किए गए थे भड़काऊ वीडियो, एक्शन लेने की तैयारी में पुलिस!

नयी दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में बीते 23,24 और 25 फरवरी को हुए हिंसा को लेकर पुलिस की जांच जारी है. अब तक की जांच में कई सनसनीखेज तथ्य सामने आए हैं. दिल्ली में हुए इस शर्मसार घटना की शुरुआत तब हुई थी जब भाजपा नेता ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पहुंच कर सीएए समर्थकों […]

नयी दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में बीते 23,24 और 25 फरवरी को हुए हिंसा को लेकर पुलिस की जांच जारी है. अब तक की जांच में कई सनसनीखेज तथ्य सामने आए हैं. दिल्ली में हुए इस शर्मसार घटना की शुरुआत तब हुई थी जब भाजपा नेता ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पहुंच कर सीएए समर्थकों का विरोध करने पहुंचे थे. पुलिस के पड़ताल के मुताबिक, इस घटना के बाद सीएए विरोधी और समर्थकों ने वाट्सएप ग्रुप बनाकर भड़काऊ कंटेट वायरल किया.

ऐसे सारे वाट्सएप ग्रुप 23 औऱ 24 फरवरी को ही बनाए गए. पुलिस जांच के मुताबिक, जब्त किए गए फोनों से पता चला कि सुनियोजित तरीके से भीड़ जुटाई गई थी. बातचीत में मौजपुर, बाबरपुर, चांद बाग और कर्दमपुरी से पत्थरों लाए जाने की बात कही गई थी. इसके अलावा, नफरत भरे भाषणों, अफवाह और हमलों की योजना पर चर्चा की गई थी.

वाट्सएप ग्रुप में ऐसे कई भड़काऊ वीडियो भी शेयर किए गए थे जिनका दिल्ली से कोई संबंध नहीं था. बस लोगों के मन में नफरत और तनाव पैदा करने के लिए ऐसे वीडियो धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे थे. पुलिस जांच के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में से कई ने बताया है कि वाट्सएप ग्रुप में मिली सूचना के बाद ही वो हिंसा में शामिल हुए.

ये भी पता चला है कि उपद्रवियों ने गड़ियों में रखे समान के जरिए वाहन मालिकों के धर्म की पहचान की. पुलिस की जांच में ये भी पता चला है कि नोएडा और गाजियाबाद से सटे इलाकों के बाहुबलियों को स्थानीय नेताओं ने बुलाया था.दिल्ली पुलिस बड़ी संख्या में ऐसे वाट्सएप ग्रुप की पहचान कर रही है. कई मामले भी दर्ज हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें