मुंबई: कुछ दिन पहले पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने घोषणा की थी कि वह सोशल मीडिया को छोड़ने का मन बना रहे हैं. हालांकि कुछ घंटों बाद पीएम ने साफ कर दिया कि वह महिला दिवस के दिन उन महिलाओं को अपना सोशल मीडिया सौंपना चाहते हैं, जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया है. इस पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) चाहती हैं कि वो भी इन औरतों में शामिल हो सकें और एक दिन के लिए पीएम मोदी का अकाउंट मैनेज करें.
दरअसल, आठ मार्च को महिला दिवस है. इस बार महिला दिवस पर पीएम मोदी चाहते हैं कि उनका अकाउंट दुनिया को प्रेरित करने वाली महिलाएं मैनेज करें. इन महिलाओं को एंट्रीज द्वारा चुना जाएगा. अब रंगोली चंदेल ने प्रधानमंत्री के ट्वीट का रिप्लाई किया है.
Modi ji me pls me, aapke aalochakon ko kuch khari khoti sunane ka mann hai pls mauka do…. 🥰🙏😁😁😁
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 3, 2020
रंगोली ने ट्वीट में लिखा है, ‘मोदी जी, आपके आलोचकों को कुछ खरी-खोटी सुनाने का मन है, प्लीज मौका दो.’ इसके अलावा रंगोली चंदेल ने अपनी बहन कंगना रनौत को भी नॉमिनेट किया है. उन्होंने जोया अख्तर, मेघना गुलजार और अश्विनी अय्यर को भी नॉमिनेट किया है.