छपरा: छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड तीन के शिवपुरी मुहल्ले में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में एक आरोपी पकड़ा गया. आरोपी ने स्कैनिंग कर स्वीप मशीन से दज हजार रुपये निकाल लिया, इसके बाद मोबाइल पर मिली मैसेज से खाताधारी ने हल्ला मचाने लगा. बताया जाता है कि एटीएम से दस हजार रुपये की निकासी करने के लिए पचुआ गांव के शहाबुद्दीन अंसारी एकमा आये. वे एटीएम से रुपये की निकासी करने के लिए कतार में खड़े थे.
इसी दौरान जलालपुर प्रखंड के बंगरा गांव के सुबोध कुमार सिंह ने शहाबुद्दीन के एटीएम कार्ड का स्कैनिंग कर स्वीप मशीन से दस हजार रुपये स्थानांतरित कर लिया. मोबाइल पर दस हजार रुपये की निकासी का संदेश मिलते ही शहाबुद्दीन ने लोगों के सहयोग से जलालपुर प्रखंड के बंगरा गांव के सुबोध कुमार सिंह को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने गिरफ्तार जालसाज के पास से स्कैनर, स्वीप मशीन व एटीएम कार्ड बरामद किया है. पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया.