12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली हिंसा : पुलिसकर्मी पर पिस्‍टल लहराने वाला शाहरुख बनाता था टिकटॉक वीडियो, मॉडलिंग का था शौक

नयी दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में हिंसा के दौरान निहत्थे पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे दिल्ली लाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने बताया, शाहरुख के पास मौजूद पिस्टल बिहार के मुंगेर की बनी हुई थी, अपनी फैक्ट्री में काम करने […]

नयी दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में हिंसा के दौरान निहत्थे पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे दिल्ली लाया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस ने बताया, शाहरुख के पास मौजूद पिस्टल बिहार के मुंगेर की बनी हुई थी, अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले एक शख्स से इसने खरीदी थी पिस्टल. दिल्‍ली पुलिस ने बताया, शाहरुख मॉडलिंग करता है, टिकटॉक विडियो भी बनाता है. ये जिम का भी शौकीन है. सेकेंड ईयर बीए तक पढ़ा हुआ है. इसने म्यूजिक विडियो भी बना रखा है.

शुरुआती पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वो अकेले ही प्रोटेस्ट में आया था. अभी उसे अदालत में पेश करना है, पूछताछ बाद में करेंगे. इसने भागने के लिए एस्टीम गाड़ी का इस्तेमाल किया था, ताहिर के साथ कनेक्शन पर भी हम पूछताछ करेंगे.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजीत कुमार सिंगला ने बताया, हम उस पिस्तौल को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं जो उसने इस्तेमाल की थी. शाहरुख ने कहा कि उन्होंने गुस्से के बीच विरोध प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी की. उनकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है, लेकिन उनके पिता के खिलाफ नशीले पदार्थों और फेक मुद्रा का केस है. आगे की जांच चल रही है

उन्‍होंने बताया शाहरुख पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 186 और 353 के तहत आरोप लगाया गया है. जरूरत पड़ने पर जांच के दौरान और धाराएं जोड़ी जाएंगी. उन्‍होंने कहा, हम अधिक से अधिक रिमांड की मांग करेंगे.

गौरतलब है कि जाफराबाद-मौजपुर रोड पर 24 फरवरी को एक व्यक्ति ने अपना तमंचा पुलिसकर्मी पर तान दिया था जिसका वीडियो वायरल हो गया. इस व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय शाहरुख के तौर पर हुई है. व्यक्ति ने पुलिस की मौजूदगी में आठ गोलियां चलाईं थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें