15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का भारत में दस्‍तक : आगरा के एक ही परिवार के छह लोग संक्रमित, वायरस से लड़ने के लिए दिल्‍ली तैयार

दिल्‍ली में 25 अस्पतालों में कोरोना से निपटने की व्यव्स्था, साढ़े 3 लाख N95 मास्क तैयार

नयी दिल्‍ली : पूरी दुनिया में जानलेवा कोरोना वायरस की दहशत के बीच उत्तर प्रदेश के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की जांच में कोरोना संक्रमित पाये गये छह लोगों के नमूनों को अंतिम पुष्टि के लिये एनआईवी पुणे भेजा गया है. वहीं दिल्‍ली में एक मामला सामने आने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार सक्रिय हो गयी है. दिल्ली के स्‍वास्‍थय मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने बताया 25 अस्पतालों में कोरोना से निपटने की व्यव्स्था की गई है, साढ़े 3 लाख N95 मास्क की व्यवस्था की गई है. उन्‍होंने कहा, इसको लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है, केवल सावधानियां बरतें. हाथ धोकर ही आंखों, मुंह आदि को छुएं. उन्‍होंने कहा, दिल्ली में कोरोना को लेकर काफी तैयारियां की है, इसमें ऐहतियात बरतने की जरूरत है. वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया दिल्ली का जो मामला बताया जा रहा है, उसमें पीड़ित शख्स एक ही है.

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जिन छह लोगों के टेस्ट किये गये थे, उसमें वे पॉजिटिव आये हैं. मगर केन्द्र सरकार के जो नियमन हैं उनके अनुसार देश में कहीं भी कोई नमूना पॉजिटिव दिखायी देगा तो एनआईवी पुणे से ही उसकी पुष्टि होती है.

उन्होंने कहा, एनआईवी से पुष्टि के लिये नमूने भेजे गये हैं. इसको हम लोग मानते हैं कि वे सभी ‘हाई रिस्क’ में हैं. सिंह ने कहा कि आगरा के निवासी वे सभी छह लोग पहले ही सफदरजंग अस्पताल में भेजे जा चुके हैं. इन सभी को कोरोना का संक्रमण है या नहीं यह पुणे की एनआईवी लैब से पता चलेगा.

फिलहाल इन्हें ‘हाई रिस्क’ की श्रेणी में माना जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, एक परिवार यूरोप में छुट्टी मनाने गया था, वह दिल्ली लौटा जहां उसके सभी रिश्तेदार इकट्ठा हुए. उन रिश्तेदारों में से कुछ आगरा के, कुछ दिल्ली के और कुछ नोएडा के थे.

* कोरोना वायरस के डर को लेकर नोएडा के दो स्कूल बंद

नोएडा के दो निजी स्कूलों ने मंगलवार से अगले कुछ दिन के लिए अपने यहां कक्षाएं रद्द कर दी हैं. अधिकारियों ने बताया कि एक छात्र के पिता में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया है. दोनों स्कूलों ने अभिभावकों को संदेश भेजकर कक्षाएं रद्द होने की सूचना दी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ही कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि की है. इनमें से एक दिल्ली में है. जिस स्कूल के छात्र के पिता में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसका कहना है कि चार से छह मार्च तक उसके यहां कक्षाएं बंद रहेंगी. प्राइमरी के इस बच्चे के माता-पिता ने पिछले ही सप्ताह उसके जन्मदिन की पार्टी दी थी. इस कारण अन्य बच्चों में भी संक्रमण फैलने का खतरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें