15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Devi शॉर्ट मूवी: कम डायलॉग में नौ औरतों की दमदार कहानी

Devi- यू ट्यूब के लार्ज शॉर्ट फिल्मस चैनल पर फिल्म देवी 02 मार्च, 2020 को रिलीज हुई है. इस शार्ट फिल्म में नौ अभिनेत्रियां सशक्त किरदारों में है.

मुंबईः बहुप्रतिक्षित शार्ट फिल्म देवी यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गयी है. ‘देवी’ नौ उत्पीड़ित महिलाओं की कहानी है, जो समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं, एक छोटे से कमरे में रह रही हैं. यह 13 मिनट की शॉर्ट मूवी है. इस शार्ट फिल्म में नौ अभिनेत्रियां सशक्त किरदारों में है, जिनमें काजोल, श्रुति हासन, नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, मुक्ता भरवे, संध्या म्हात्रे, शिवानी रघुवंशी और यशस्विनी दायमा का नाम शामिल हैं.

काजोल की यह पहली शॉर्ट फिल्म है. काजोल के किरदार का नाम ज्योति है. इस मूवी को लिखा और डायरेक्ट किया है प्रियंका बनर्जी ने. 2017 में प्रियंका ‘कॉमाज़’ (अर्ध विराम) नाम की एक और शॉर्ट मूवी डायरेक्ट कर चुकी हैं.

कहानी इस तरह है- एक घर है, जिसमें नौ औरतें रह रही हैं. ये सारी औरतें अलग-अलग बैकग्राउंड्स से आती हैं. जैसे एक बोल नहीं पाती, दूसरी शराब के नशे में धुत रहती है. एक मराठी औरत अनपढ़ है, जिसकी 12 साल में शादी हो गयी थी और वह कभी स्कूल नहीं गई. एक को अंग्रेजी में बात करना आसान लगता है. वहीं, एक मुस्लिम औरत है, तो अन्य एक और पढ़ाई करती दिखती है.

य सारी महिलायें आपस में बात कर रही होती है, तभी दरवाजे पर बेल बजती है. इन सब औरतों की आपस में लड़ाई होने लगती है, कि उसे अंदर आने दिया जाए कि नहीं? सब एक-दूसरे से उलझ जाती है, कोई कहता है डोर खोल दिया जाये और उसे अन्दर आने दिया जाये और कोई कहता है कमरे में भीड़ बढ़ती जा रही है तो दरवाजा नहीं खोलना चाहिए.

इनकी बहस के बीच-बीच में डोरबेल बजती रहती है. इस बीच सारी औरतें बात-बात में ही अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताने लगती है. इस डिस्कशन के और मूवी के क्लाइमेक्स में जो होता है, वो आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

सभी ने अच्छी एक्टिंग की है और सब अपने किरदार में फिट लग रही है. बैकग्राउंड म्यूजिक भी अच्छा है.13 मिनट में कम डायलॉग में कहानी कहने की कोशिश की गई है. कुछ समय के लिए स्टोरी समझने में समय लगेगा, लेकिन अंत तक सब समझ आ जायेगा. कुल मिलाकर इस शार्ट फिल्म को देखी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें