13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में अमित शाह की रैली के पास भड़काऊ नारा लगाने के मामले में एक और भाजपा समर्थक गिरफ्तार

कोलकाता में शहीद मीनार मैदान के पास एक मार्च, 2020 को भाजपा की रैली में शामिल लोगों ने लगाये थे ‘देश के गद्दारों को गोली मारो...’ के नारे

कोलकाता : कोलकाता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में जाने के दौरान कथित रूप से भड़काऊ नारे लगाने के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस व्यक्ति को भाजपा का समर्थक बताया जाता है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उत्तर 24 परगना के गोला (सोदपुर) निवासी सुजीत बरुआ (51) को पुलिस ने सोमवार रात हिरासत में लिया था. उसकी पहचान एक फुटेज से की गयी थी.

उन्होंने बताया कि तीन अन्य गिरफ्तार ‘भाजपा समर्थकों’ की तरह बरुआ के खिलाफ भी समुदायों के बीच बैर बढ़ाने, शांति और सौहार्द में खलल डालने, लोगों को डराने-धमकाने समेत अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोप है कि इन लोगों ने ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो…’ नारा लगाया था.

अधिकारी ने बताया कि पहले गिरफ्तार किये गये तीन लोगों में से पंकज प्रसाद और सुरेंद्र कुमार तिवारी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है, जबकि ध्रुव बसु को शहर की एक अदालत ने सोमवार को उसकी उम्र और बीमारी के कारण जमानत दे दी थी. उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज को गृह विभाग के साथ साझा किया गया है और महकमे की मंजूरी के बाद ही गिरफ्तारियां की गयी हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘वीडियो के आधार पर पहचाने गये कुछ और लोगों की तलाश जारी है.’ भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने घटना में किसी भी कार्यकर्ता की संलिप्तता से इन्कार किया है और इसे तृणमूल कांग्रेस का काम बताया है. ‍केंद्रीय गृह मंत्री रविवार को कोलकाता की एक दिन की यात्रा पर आय थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के चुनाव प्रचार और संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में हुए प्रदर्शनों में संबंधित नारा लगाये जाने को लेकर विवाद रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें