रांची : राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार का पहला बजट आज सदन में पेश किया जायेगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मंगलवार को पेश होनेवाला बजट राज्य को नयी दिशा देनेवाला होगा. सरकार का रुख स्पष्ट है. सरकार वित्तीय प्रबंधन को दुरुस्त करेगी. पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण पटरी से उतर चुकी वित्तीय व्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश होगी.
पिछली सरकार ने कई ऐसी योजनाएं चलायी, जिसका सीधा लाभ जनता को नहीं मिला. उत्पाद की गलत नीति के कारण राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया. राज्य में कार्यरत पीएसयू से पिछली सरकार ने राशि लेने की कोशिश नहीं की. फिलहाल कोषागारों को किसी तरह से चलाया जा रहा है.