आज का राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया गया है. विशेषज्ञ डॉ एन के बेरा सभी 12 राशियों का भविष्यफल बता रहे हैं. इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं. या फिर इसके आधार पर आप अपनी योजनाएं तैयार कर सकते हैं. 1 मार्च, रविवार को फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. इस दिन सुबह लगभग 09.51 से चंद्रमा राशि बदलकर मेष से वृष राशि में प्रवेश करेगा.जानिए वृष राशि के बारे में क्या कहते हैं सितारे…
वृष (Taurus) : आजीविका के क्षेत्र में अप्रत्याशित परिवर्तन की संभावना. अच्छा कार्य करने का अवसर मिलेगा. लोकप्रियता का विस्तार होगा.बिजनेस में कोई बड़ी डील न करें. उधार दिया पैसा अटक सकता है. पेट के रोग परेशानी बढ़ा सकते हैं.
वृषभ राशि वालों के हाथ की बनावट चौकोर होती है. उनकी लंबाई कम तथा चौड़ाई अधिक रहती है तथा अंगूठा कुछ बड़ा होता है और उसे पीछे मोड़ पाना संभव नहीं होता. वृषभ राशि कंठ पर विशेष प्रभावकारी होती है. इस कारण इस राशि के लोगों में बोलने की असाधारण क्षमता होती है. वृषभ राशि वाले व्यक्ति शरीर से दुर्बल हों, तो उन्हें पौष्टिक अन्न अधिक ग्रहण करना चाहिए तथा चर्बी युक्त पदार्थ कम खाना चाहिए.