29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PK ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, होली के बाद शुरू करेंगे ‘बात बिहार की’

प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, Prashant Kishore targeted the Chief Minister

पटना : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा है कि जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में 200 सीट जीतने का दावा किया गया, लेकिन यह नहीं बताया कि 15 साल के ‘सुशासन’ के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य क्यों हैं? साथ ही उन्होंने दिल्ली हिंसा को लेकर भी मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि दिल्ली हिंसा पर आपकी ओर से एक शब्द भी नहीं बोलना भी गलत था.

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि ‘पटना में जेडीयू कार्यकर्ता की ‘भारी भीड़’ को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने 200 सीटें जीतने का दावा किया, लेकिन ये नहीं बताया कि 15 साल के उनके ‘सुशासन’ के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य क्यों हैं?’ साथ ही उन्होंने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कहा है कि ‘इसके अलावा दिल्ली हिंसा पर एक शब्द भी नहीं कहना भी गलत था.’

होली के बाद शुरू करेंगे ‘बात बिहार की’

बताया जाता है कि जेडीयू से निकाले जाने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम की शुरुआत करने की बात कही थी. अब वे होली के बाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. हालांकि, इस संबंध में अभी तक उन्होंने तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. मालूम हो कि उन्होंने करीब 10 लाख लोगों को मुहिम से जोड़ने का दावा किया था. साथ ही कहा था कि अभी उनके साथ करीब सवा लाख सक्रिय सदस्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें