22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के दौरे के खिलाफ कांग्रेस, माकपा ने कोलकाता में कीं रैलियां

Amit Shah Go Back : शाह के यहां पहुंचते ही काला झंडा और CAA विरोधी पोस्टर लिये सैकड़ों वामपंथी और कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर प्रदर्शन किया और ‘अमित शाह वापस जाओ’ के नारे लगाये.

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक दिन के दौरे के खिलाफ पश्चिम बंगाल की विपक्षी पार्टियों, कांग्रेस और माकपा ने कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में रैलियां निकालीं. रविवार सुबह शाह के यहां पहुंचते ही काला झंडा और CAA विरोधी पोस्टर लिये सैकड़ों वामपंथी और कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर प्रदर्शन किया और ‘अमित शाह वापस जाओ’ के नारे लगाये.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एस्प्लेनेड इलाके में द‍ोपहर में पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की-फुल्की झड़प हुई थी, जब प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़कर शहीद मीनार ग्राउंड में प्रवेश करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘हालांकि किसी को भी घटना के संबंध में गिरफ्तार नहीं किया गया.’

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने दक्षिणी कोलकाता के संतोषपुर में बड़ी रैली की अगुवाई की, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेकबगान से पार्क सर्कस तक विरोध मार्च निकाला और केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला जलाया.

माकपा से संबद्ध संगठनों स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) ने श्यामबाजार, गरियाहाट, बेहाला, कईखाली और इंटाली इलाकों में रैलियां निकालीं. चक्रवर्ती ने कहा, ‘जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के वक्त भी कोलकाता में ‘वापस जाओ’ के नारे लगे थे. हम यहां शाह की रैली नहीं होने देंगे. उनका (शाह) यहां स्वागत नहीं है. इन दोनों नेताओं के हाथ गुजरात दंगों में लोगों के खून से सने हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली में भी हिंसा के लिए जिम्मेदार है.’

माकपा नेता ने शाह की रैली के लिए अनुमति देने को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा. चक्रवर्ती ने कहा, ‘मोदी और ममता सरकार के बीच की जो समझ है, उसी कारण से रैली के आयोजन के लिए अनुमति ऐसे समय में भी दी गयी, जब 12वीं कक्षा की परीक्षाएं सिर पर हैं और लाउडस्पीकरों का शोर-गुल प्रतिबंधित है. यह शाह के प्रति राज्य सरकार की कृतज्ञता है.’

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने शहर में केंद्रीय मंत्री के दौरे के लिए किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए सभी तरह के एहतियाती कदम उठाये. सभी अहम स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी थी.’ केंद्रीय गृह मंत्री ने रविवार को राजारहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के नये भवन का उद्घाटन भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें