नयी दिल्ली : कोरोना से पूरी दुनिया दहशत में है. यह जानलेवा संक्रमण विश्व के करीब 51 देशों में फैल चुका है. फिलीपिंस, नीदरलैंड, नाइजीरिया व बेलारूस सूची में जुड़नेवाले नये देश हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बीते 24 घंटे में चीन से बाहर कोरोना वायरस के 1027 नये मामले दर्ज किये हैं. एजेंसी ने कोरोना को वैश्विक जोखिम के ‘उच्च आशंका’ की कैटेगरी में रखा है. चीन से बाहर कोरोना से सबसे अधिक दक्षिण कोरिया प्रभावित है. इसके अलावा ईरान के लिए भी यह वायरस एक बड़ा खतरा बनकर मंडरा रहा है. वायरस ने देश के स्वास्थ्य मंत्री समेत एक डिप्टी मिनिस्टर और दो सांसदों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. इसके अलावा जर्मनी, मेक्सिको सिटी, नीदरलैंड, जापान, नेपाल और पाकिस्तान समेत कई देशों में इसके मामले सामने आ रहे हैं.
ईरान में कोरोना के प्रकोप से भयभीत पाक ने यहां से लगती हुई अपनी सीमा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. चीन के बाहर कोरोना से अब तक 98 मौतें हो चुकी हैं. चीन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2835 के पार पहुंच चुका है. यहां पर अब तक कोरोना के 79,251 मामलों की पुष्टि हुई है.
सच्चाई छिपा रहा ईरान, अबतक 210 की मौत : कोरोना की वजह से ईरान में अबतक करीब 210 लोगों की मौत हो गयी है. ईरान की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े एक सूत्र ने बीबीसी को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या राजधानी तेहरान में सबसे अधिक है, जहां सबसे पहले इसके मामले सामने आये. लेकिन, ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया. यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 34 बतायी है.
चीन में फैक्टरी उत्पादन में आयी ऐतिहासिक गिरावट
बीजिंग. शनिवार को चीन द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चीन का परचेज मैनेजर इंडेक्स फरवरी में गिर कर 35.7 पर आ गया है. इस सूचकांक का 50 से नीचे रहना यह बताता है कि कारखाना उत्पादन लगातार घट रहा है. गैर निर्माण गतिविधियों का सूचकांक फरवरी में 29.6 पर आ गया है. यह जनवरी में 54.1 पर था.
दोगुना तक महंगा हुआ मोबाइल और कंप्यूटर
कोरोना के चलते चाइनीज सामान की सप्लाई में कमी होने से घरेलू बाजारों में मोबाइल और कंप्यूटर एक्सेसरीज के दाम 50-100% तक बढ़ गये हैं. कुछ आइटम ढूंढ़ने से भी नहीं मिल रहे. व्यापारियों का कहना है कि अगर 10 मार्च तक सप्लाई नहीं हुई, तो हालात बदतर हो सकते हैं.