आज का राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया गया है. विशेषज्ञ डॉ एन के बेरा सभी 12 राशियों का भविष्यफल बता रहे हैं. इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं. या फिर इसके आधार पर आप अपनी योजनाएं तैयार कर सकते हैं. 1 मार्च, रविवार को फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. इस दिन सुबह लगभग 09.51 से चंद्रमा राशि बदलकर मेष से वृष राशि में प्रवेश करेगा.जानिए मकरराशि के बारे में क्या कहते हैं सितारे…
मकर (Capricornus) : आजीविका संबंधी चिंता दूर होगी. साहसिक कार्य में सफलता. पारिवारिक सुख, साधनों में वृद्धि. विरोधियों पर विजय. बकाये रकम की प्राप्ति होगी.शेयर मार्केट में पैसा न लगाएं. गैरकानूनी कामों से दूर रहें. आंखों से जुड़ी बीमारी हो सकती है.
मकर राशि वालों का हाथ बड़ा चौकोर तथा रचनात्मक होता है. लंबाई की अपेक्षा इनकी चौड़ाई अधिक होती है. अंगूठा लचीला न होने के कारण पीछे की ओर नहीं झुकता. शुक्र का क्षेत्र बड़ा होता है तथा शनि का क्षेत्र भी पर्याप्त विकसित होता है. मकर राशि का प्रभाव शरीर के जोड़ों, हड्डियों, श्रवणेन्द्रिय तथा घुटनों आदि पर होता है.