This Parasite Does not Need Oxygen to Survive: यह तो हम सब जानते हैं कि बिना सांस लिये यानी बिना ऑक्सीजन के इस धरती पर कोई भी जीव-जंतु या इंसान जिंदा नहीं रह सकता, लेकिन पहली बार वैज्ञानिकों को एक ऐसा रहस्यमय जीव (परजीवी) मिला है, जो बिना सांस लिए भी धरती पर जिंदा है. यह दुनिया का पहला ऐसा जीव है, जिसके अंदर ये अद्भुत खूबी है.
इजरायल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पहले ऐसे जीव की खोज की है, जिसे सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती है. जेलीफिश के परिवार से संबंधित और 10 से भी कम कोशिकाओं वाला यह परजीवी ‘हेनेग्यूआ साल्मीनीकोला’ सॉमन-मछली की मसल सेल में रहता है. इसमें माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए नहीं है जो कोशिकीय ऊर्जा के लिए जरूरी है.