पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि श्रीकृष्ण सिन्हा, कर्पूरी ठाकुर और मौजूदा नीतीश कुमार की सरकारों के शासनकाल के अलावा बिहार राज्य में विकास नहीं हुआ. सुशील मोदी ने कहा कि आजादी के बाद इनके कार्यकाल के अलावा भी अगर बिहार में विकास हुआ होता तो, यह महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल जैसे विकसित राज्यों की फेहरिस्त में शामिल होता. विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य के 2.11 लाख करोड़ रुपये के बजट पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने यह बात कही.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा, ‘‘नवंबर 2005 में नीतीश कुमार के बिहार की बागडोर संभालने के बाद राज्य में विकास कार्य बहुत तेजी से होने लगा.’