कोलकाता : होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को दूर करने के लिए लखनऊ और कोलकाता के बीच दो जोड़ी विशेष ट्रेनें (04206/04205) चलेंगी. पांच व आठ मार्च को 04206, लखनऊ-कोलकाता होली स्पेशल रात 11.55 बजे लखनऊ से खुलेगी और दूसरे दिन रात 9.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
वहीं, 04205, कोलकाता-लखनऊ होली स्पेशल (बैंडेल होकर) छह व नौ मार्च को रात 11.45 बजे कोलकाता से रवाना होगी और दूसरे दिन रात आठ बजे लखनऊ पहुंचेगी. ट्रेन सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी. साथ ही सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद, प्रधानखुंटा, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान और बंडेल स्टेशन लखनऊ और कोलकाता के बीच दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित आवास होंगे.