25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाखाएं बंद कर फरार हो गयी फाइनेंस कंपनी

पैसा दो गुना व तीन गुना करने का लालच देकर कोलकाता की ग्रीन टच कंपनी व सोवरिन सोसायटी के संचालक ग्राहकों का 101 करोड़ रुपया लेकर चंपत हो गये. इससे जिले के दो हजार से ज्यादा लोग आर्थिक धोखाधड़ी के शिकार हुये हैं. कंपनी के संचालकों ने ग्राहकों को पांच साल पैसे दोगुना व सात साल में तीगुणा करने का झांसा दिया था.

बेतिया : पैसा दो गुना व तीन गुना करने का लालच देकर कोलकाता की ग्रीन टच कंपनी व सोवरिन सोसायटी के संचालक ग्राहकों का 101 करोड़ रुपया लेकर चंपत हो गये. इससे जिले के दो हजार से ज्यादा लोग आर्थिक धोखाधड़ी के शिकार हुये हैं. कंपनी के संचालकों ने ग्राहकों को पांच साल पैसे दोगुना व सात साल में तीगुणा करने का झांसा दिया था.

कंपनी ने जिले में स्थित अपने दोनों कार्यालय बंद कर दिये हैं. निदेशक श्याम सुंदर दे, स्नेहशीष सरकार, डायरेक्टर सुमोन सरकार, सफिकुल इस्लाम, दीपक पाल सहित 14 अधिकारी फरार हो गए हैं. कंपनी में पैसा जमा कराने वालों ने कोलकाता जाकर उल्टा डांगा सीआईटी रोड स्थित कंपनी के मुख्य कार्यालय जाकर संपर्क किया. ग्राहकों का कहना है कि वहांउन्हें धमका कर भगा दिया गया.

मामले में खाताधारकों व कंपनी के फील्ड वर्कर ने एसोसिएशन बनाकर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार से मुलाकत की और आवेदन दिया. इतना ही नहीं शुक्रवार को समाहरणालय के समीप प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन भी सौंपा. शिकारपुर के भसुरारी निवासी संतोष कुमार ने बताया कि उन्होंने सात लाख रुपया कंपनी के जमा कराया था.

वही धोबहा रखही के सत्या साह का 10 लाख, गौनाहा के अहरार पिपरा के संजय कुमार का 10 लाख , नौतनवा के फिरोज आलम का पांच लाख, नरकटियागंज के शांति कुमारी आर्या, पिपरा बेलसंडी के सुनील कुमार का भी रुपया कंपनी लेकर फरार हो गयी है. कंपनी ने 2013 में जिले में अपनी दो शाखाएं खोली थी. लालच देकर कमिशन बेस एजेंट बनाये और पैसा लेकर फरार हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें