14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कपिल देव’ ने क्यों और किससे कहा, आपको शिकायत है तो IPL में मत खेलिए

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की ज्यादा क्रिकेट वाली शिकायत पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने प्रतिक्रिया दी है.

नयी दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की ज्यादा क्रिकेट वाली शिकायत पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, यदि आपको लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय मैचों का शेड्यूल ज्यादा है तो आप आईपीएल से ब्रेक ले सकते हैं. कपिल देव ने यदि आपको लगता है कि, व्यस्त कार्यक्रम की वजह से थकावट हो गयी है तो, आईपीएल में मत खेलिए.

कपिल देव ने कहा कि, आप आईपीएल में अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे होते हैं. उन्होंने कहा कि जब आप अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हों तो आपमें एक अलग भावना होनी चाहिए.

विराट कोहली-केएल राहुल ने उठाए थे सवाल: बता दें कि न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले टी-ट्वेंटी, वनडे और टेस्ट मैचों की लंबी सीरिज से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि, ऐसा लगता है कि अब सीधे मैदान में लैंड करके खेलना शुरू करना पड़ेगा. उन्होंने लंबे अंतर्राष्ट्रीय सीरिज को काफी थका देने वाला बताया था. यही नहीं, बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टाइट शेड्यूल पर सवाल उठाए थे. अब कपिल देव ने इन्हीं शिकायतों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई लंबी सीरिज: बता दें कि हालिया दिनों में भारतीय टीम काफी क्रिकेट खेली है. इस साल की शुरुआत में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला खेली. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मुकाबले खेले. भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है. सीरिज की शुरुआत पांच टी-ट्वेंटी मैचों की सीरिज के साथ हुई थी.

इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबले खेले गए. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेली चुकी है जबकि दूसरा टेस्ट मैच कल से क्राईस्टचर्च में खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है तीन वनडे: न्यूजीलैंड दौरे से वापस आने के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरिज खेलनी है. सीरिज का आखिरी मैच 18 मार्च को खेला जाएगा. इसके ठीक 11 दिन बाद दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग खेला जाएगा. इस समय भारतीय टीम में खेल रहे तकरीबन सभी खिलाड़ी किसी ना किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. आईपीएल 56 दिनों तक चलेगा. ये काफी थका देने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें