सीतामढ़ी : नगर के रीगा रोड माई जी पोखर मोहल्ले में शनिवार को शराबी पति की करतूत से आजिज पत्नी ने पुलिस के हवाले करा दिया. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने रसीला सिंह के पुत्र राजकपूर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. कमरे से 750 मिली के विदेशी शराब का एक बोतल भी बरामद किया गया है.
नगर थाना के दारोगा नवल किशोर पासवान के प्रतिवेदन के आधार पर नगर थाना में बिहार उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर राजकपूर सिंह को आरोपित किया गया है. दारोगा श्री पासवान ने बताया कि वह किरण चौक पर गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में सरिता सिंह नामक महिला ने थाना को सूचना दी थी कि पति शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं. सूचना पर तत्काल पहुंचकर शराब के नशे में राजकपूर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.