Delhi: Former IO AK Bassi alleged that current IO Satish Dagar has made up his mind to give clean chit to former special CBI director Rakesh Asthana. He said there were clinching evidence against Asthana but Dagar didn't even seized his phone & other electronic evidence. https://t.co/RCc352hnji
— ANI (@ANI) February 28, 2020
नयी दिल्ली : सीबीआई बनाम सीबीआई मामले में आज पूर्व जांच अधिकारी एके बस्सी ने अदालत को बताया कि पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ ठोस सबूत थे. उन्होंने कोर्ट में कहा कि रिश्वतखोरी मामले के जांच अधिकारी सतीश डागर सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना व अन्य सरकारी कर्मचारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की एक विशेष अदालत में चार्जशीट पर विचार करने के दौरान वर्तमान और पूर्व जांच अधिकारी के बीच मौखिक जंग छिड़ गयी. एके बस्सी ने आरोप लगाया कि डागर केपक्षपातपूर्ण जांच के कारण बस्सी को जांच अधिकारी के पद से हटा दिया गया
एके बस्सी ने आरोप लगाया कि सतीश डागर ने सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को क्लीन चिट देने का मन बना लिया था. उन्होंने कहा कि अस्थाना के खिलाफ सबूत थे लेकिन डागर ने उनका फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जब्त नहीं किये.