पटना : बिहार में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार पैक हाउस का निर्माण करायेगी. राज्य योजना मद से इस पर तीन करोड़ 73 लाख 80 हजार रुपये खर्च होंगे. भागलपुर सबौर के बिहार कृषि विवि के अधीन मीठापुर स्थित कृषि अनुसंधान संस्थान के परिसर में इसकी स्थापना होगी. इसमें राज्य में उत्पादित फल एवं सब्जियों का संग्रहण कर उसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग कर तैयार कराया जायेगा. इसके बाद उन सब्जियों व फल का निर्यात होगा.
गुरुवार को कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने इसकी जानकारी दी. इसमें राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत केंद्र सरकार दो करोड़ 24 लाख 28 हजार व अन्य राशि 149.52 लाख राज्य सरकार खर्च करेगी. पैक हाउस निर्माण के लिए राज्य बागवानी मिशन की ओर से संचालन कराया जायेगा. मिशन के मिशन निदेशक इस प्रोजेक्ट नोडल पदाधिकारी होंगे. पैक हाउस की स्थापना पीपीपी मोड पर की जायेगी.