10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एक साल से लटका रेल यूनियन का चुनाव

पटना : जनवरी, 2019 में ही प्रस्तावित रेल यूनियन का चुनाव अब तक नहीं हुआ है. इससे नेताओं में चुनाव को लेकर उत्सुकता खत्म हो गयी है. हालांकि, पूर्व मध्य रेल प्रशासन की ओर से दावा-आपत्ति को लेकर तीसरी बाद मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है. लेकिन, चुनाव की तिथि या शेड्यूल अब तक […]

पटना : जनवरी, 2019 में ही प्रस्तावित रेल यूनियन का चुनाव अब तक नहीं हुआ है. इससे नेताओं में चुनाव को लेकर उत्सुकता खत्म हो गयी है. हालांकि, पूर्व मध्य रेल प्रशासन की ओर से दावा-आपत्ति को लेकर तीसरी बाद मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है. लेकिन, चुनाव की तिथि या शेड्यूल अब तक घोषित नहीं की गयी है. पूर्व मध्य रेल यूनियन नेताओं का कहना है कि चुनाव को लेकर रेलवे बोर्ड की मंशा ठीक नहीं है.
संभावना के बाद भी नहीं हुआ चुनाव : पिछले वर्ष रेलवे बोर्ड के निर्देश पर दो अलग-अलग महीने में संभावित चुनाव की तिथि तय की गयी थी. जनवरी के बाद अगस्त माह में रेल यूनियन चुनाव संभावित था.
इस चुनाव को लेकर पूर्व मध्य रेल में इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ-साथ पूर्व मध्य रेल मेंस कांग्रेस यूनियन व मजदूर यूनियन आदि चुनाव की तैयारी में जुट गये. लेकिन, संभावित तिथि पर चुनाव की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी, तो यूनियन नेता भी शांत हो गये.
तीसरी बार मतदाता सूची जारी
मतदाता सूची की प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर पूरी हो जायेगी. लेकिन, रेलवे बोर्ड की ओर से चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी होना है. इस नोटिफिकेशन के बाद ही सरगर्मी तेज होगी.
बीपी सिंह, अध्यक्ष, इसीआर मेंस कांग्रेस यूनियन
चुनाव को लेकर मंडल स्तर पर कर्मियों से संपर्क किया जा रहा है. मतदाता सूची प्रकाशन की प्रक्रिया में है. अधिसूचना जारी होने तक चुनावी माहौल नहीं बनेगा.
मो जफर अहसन, अध्यक्ष, पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस
रेल यूनियन चुनाव पिछले साल से लंबित है. मतदाता सूची पहले भी बन चुकी है. रेलवे बोर्ड को शीघ्र चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करना चाहिए. हमारा संगठन कर्मियों के मुद्दों को लेकर संघर्ष करता है और चुनाव जब भी होगा, हम तैयार हैं.
एसएनपी श्रीवास्तव, महामंत्री, इसीआरकेयू
करीब 76,000 रेलकर्मी हैं मतदाता
भारतीय रेल में जोन स्तर पर मतदाता सूची तैयार की जाती है. पूर्व मध्य रेल में दानापुर, मुगलसराय, धनबाद, समस्तीपुर व सोनपुर आदि पांच रेल मंडल है. इन मंडलों व मुख्यालय में कार्यरत करीब 76, 000 रेलकर्मी रेल यूनियन चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे. रेलवे अधिकारी की मानें, तो अगले 10 दिनों में दावा-आपत्ति लेने के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें