14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया : दुष्कर्म के आरोप में बर्खास्त जवान गया जेल

हटिया : जगन्नाथपुर पुलिस ने बर्खास्त जवान मुकेश वर्मा को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उसके खिलाफ पीड़िता ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें मुकेश वर्मा पर चाकू के बल पर मारपीट करने फिर रेप […]

हटिया : जगन्नाथपुर पुलिस ने बर्खास्त जवान मुकेश वर्मा को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उसके खिलाफ पीड़िता ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें मुकेश वर्मा पर चाकू के बल पर मारपीट करने फिर रेप व अश्लील फोटो तैयार कर ब्लैक मेल कर लगातार यौन शोषण का आरोप था. शिकायतकर्ता युवती का यह भी आरोप था कि आरोपी ने उसे मामले की जानकारी किसी को देने पर परिवार समेत जान से मारने और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी थी.
मुकेश वर्मा का पहले से अापराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसके खिलाफ आपराधिक मामले में पहले से ओरमांझी , बेड़ो, बरियातू, कोतवाली और धुर्वा थाना में केस दर्ज हैं. उसके खिलाफ महिला थाना में एक केस दर्ज हुआ था. पुलिस जल्द ही केस में अनुसंधान पूरा आरोपी के खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्रित कर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें