पटना : जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक और प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने शुक्रवार को कहा है कि राज्य के सभी 72 हजार 494 बूथों पर प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सक्रिय हैं. 2020 के चुनाव में वे अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायेंगे. उन्होंने कहा कि 2005 से अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल बिहार के व्यवसायियों के लिए स्वर्णिम काल रहा है.
वे शुक्रवार को प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी, प्रमंडलीय प्रभारी, जिला प्रभारी, संगठन जिलों के अध्यक्ष, पटना महानगर और पटना ग्रामीण पदाधिकारियों के एकदिवसीय प्रशिक्षण सत्र को संबोधित कर रहे थे. 19 विभिन्न विषयों पर आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश मुख्यालय में किया गया था.
एक मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पर चर्चा हुई. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ही इतने लंबे राजनीतिक जीवन में पूरी तरह बेदाग हैं. समाज को बांटने वाली ताकतों को 2020 में करारा जवाब मिलेगा. प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य ने कहा कि राज्य की योजनाओं में नीतीश कुमार के विचारों की झलक मिलती है.
पटना. जदयू के विधान पार्षद व छात्र जदयू के प्रभारी प्रो रणबीर नंदन ने शुक्रवार को कहा है कि विकास के रंग नीतीश के संग कार्यक्रम से 477 कॉलेजों के छात्र जुड़ेंगे. इस कार्यक्रम के तहत छात्र जदयू के जरिये 15 मार्च से 15 मई के बीच हम सभी विश्वविद्यालयों में जायेंगे. वहां शिक्षा के क्षेत्र में किये गये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों के बारे में विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे. इसमें नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे जल-जीवन- हरियाली कार्यक्रम के बारे में छात्रों को जानकारी दी जायेगी.
प्रो रणबीर नंदन ने बताया कि इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए जल्द ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जायेगा. उससे छात्र व युवा इस कार्यक्रम व संगठन से सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे. वहीं एक मार्च को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में 20 हजार से अधिक छात्र जदयू के कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी वर्गों के लिए विकास के समान मौके उपलब्ध कराते हैं. दलितों व पिछड़ों को आगे बढ़ाने के दावे तो बहुतों ने किये लेकिन जमीन पर काम हमारे सीएम नीतीश कुमार ने ही किया. बिहार में अब एसटी-एससी छात्रों को पढ़ायी में कोई आर्थिक परेशानी नहीं होगी.