11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मीठापुर से कोढ़ा गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

पटना : जक्कनपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को बाइक से झपट्टा मारकर पैसा लूटने वाले गिरोह (कोढ़ा गैंग) के दो बदमाशों को मीठापुर सब्जी मंडी स्थित स्टेट बैंक के सामने से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में करन कुमार व रोशन कुमार कटिहार जिले के कोढ़ा थाना स्थित जोबारगंज के रहने वाले हैं. पास […]

पटना : जक्कनपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को बाइक से झपट्टा मारकर पैसा लूटने वाले गिरोह (कोढ़ा गैंग) के दो बदमाशों को मीठापुर सब्जी मंडी स्थित स्टेट बैंक के सामने से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में करन कुमार व रोशन कुमार कटिहार जिले के कोढ़ा थाना स्थित जोबारगंज के रहने वाले हैं. पास से चोरी की बाइक, फर्जी आधारकार्ड, फर्जी नंबर प्लेट बरामद किये गये हैं. यह जानकारी सिटी एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी.
कर रहे थे रेकी, लूट से पहले दोनों गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि मीठापुर सब्जी मंडी स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाल घर जा रही एक बूढ़ी महिला को टारगेट किया था.
इसी बीच पुलिस करन का मोबाइल नंबर ट्रेस कर बैंक के पास पहुंची और लूट होने से पहले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद चोरी की बाइक का नंबर बदलकर बदमाशों ने चार पहिया वाहन का नंबर लगा लगा रखा था. पूछताछ के दौरान दोनों ने खुद को कोढ़ा गैंग का सदस्य बताया. पटना जिले के कंकड़बाग, कोतवाली, फुलवारीशरीफ, बिहटा, अगमकुआं आदि करीब 12 थाना क्षेत्रों में एक साल के अंदर आठ लाख से अधिक रुपयों की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
सिपारा में ले रखा था किराये का कमरा : पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि खुद को व्यापारी बताकर सिपारा में किराया का रूम ले रखा था. मकान मालिक को उन्होंने एडवांस में तीन महीने का किराया भी दे दिया था. लूट के रुपये को रूम में लेकर जाते थे और अपने गैंग के सदस्यों को बुलाकर रुपये भेज देते थे.
बैंक व एटीएम की करते हैं रेकी: जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना बैंक और एटीएम की रेकी करता है. कतार में खड़े होकर निकासी करने वालों को भांप लेते हैं. मोटी रकम ले जाने वाले लोगों का हुलिया वह गिरोह के अन्य सदस्यों को फोन पर बता देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें