8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में भारतीय मूल के 7,000 लोग पकड़े गए

वाशिंगटनः अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में 2019 में भारतीय मूल के 7,720 लोगों को पकड़ा गया. इनमें से 272 महिलाएं और 591 नाबालिग थे. आधिकारिक आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है. उत्तरी अमेरिका पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने बृहस्पतिवार को बताया कि वित्तीय वर्ष 2019 […]

वाशिंगटनः अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में 2019 में भारतीय मूल के 7,720 लोगों को पकड़ा गया. इनमें से 272 महिलाएं और 591 नाबालिग थे. आधिकारिक आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है. उत्तरी अमेरिका पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने बृहस्पतिवार को बताया कि वित्तीय वर्ष 2019 (अक्टूबर 2018 -सितंबर 2019) के दौरान 8,51,508 लोगों को पकड़ा गया.

पूर्व के वित्तीय वर्ष की तुलना में इसमें 115 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और 12 साल में यह सर्वाधिक है. एनएपीए ने सूचना की स्वतंत्रता कानून के जरिए उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर बताया है कि अमेरिकी सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2019 में 272 महिलाओं और 591 नाबालिगों सहित भारतीय मूल के 7720 लोगों को पकड़ा. वर्ष 2017 में 4,620 भारतीयों को पकड़ा गया.

वर्ष 2014 में 1,663, वर्ष 2015 में 3,091 और वर्ष 2016 में 3,544 लोगों को पकड़ा गया. चहल ने कहा, यह बहुत चिंता की बात है कि अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करते समय अमेरिकी सीमा पर बड़ी संख्या में भारतीय मूल के नाबालिगों को पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें