बेगूसराय : नगर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से मोबाइल के माध्यम से पच्चीस लाख की रंगदारी की मांग करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान मो शरीफ उर्फ छोटू के रूप में की गयी.
Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी से 25 लाख रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय : नगर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से मोबाइल के माध्यम से पच्चीस लाख की रंगदारी की मांग करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान मो शरीफ उर्फ छोटू के रूप में की गयी. मालूम हो कि 11 फरवरी की शाम […]
मालूम हो कि 11 फरवरी की शाम मो शरीफ उर्फ छोटू एक स्वर्ण व्यवसायी से 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने के एवज में जान से मारने की धमकी दी थी.
फिर लगातार अपराधी छोटू के द्वारा मुंगेरीगंज निवासी स्वर्ण व्यवसायी मनीष चंद्र से भी 14 फरवरी को 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. उक्त दोनों ही मामले में पुलिस को अपराधी की तलाश थी.
लगातार इसको लेकर पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही थी. नगर थाने के एसआइ रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि रंगदारी मांगने वाले युवक को मोबाइल सर्विलांस से खोजबीन शुरू की गयी.
जिसके बाद बुधवार की रात सूचना मिली कि मो शरीफ उर्फ छोटू सिंघौल थाना क्षेत्र के बगवाड़ा में मौजूद है. रंजन ठाकुर ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में सिपाही मिथिलेश कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
लोडेड पिस्तौल व कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
नावकोठी. थाना क्षेत्र के पहसारा से एक लोडेड पिस्तौल के साथ तीन बदमाशों को नावकोठी पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .
इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि पहसारा महादेव स्थान के निकट तीन बदमाश पिस्तौल से फायरिंग करते हुए लोगों को धमकी दे रहे हैं. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को देखकर सभी बदमाश भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार होने वाले में पहसारा के अंकित कुमार, धीरज कुमार और रूपेश कुमार हैं.
तलाशी लेने पर अंकित कुमार के कमर से लोडेड पिस्तौल तथा एक कारतूस बरामद किया गया. अन्य के पास से मोबाइल बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल पर बराबर सूचना मिल रही थी कि पहसारा में कुछ युवा फायरिंग कर लोगों को धमकी देता है. इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष के अतिरिक्त एएसआइ महेश प्रसाद सिंह तथा गृहरक्षक वाहिनी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement