16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : चास एसडीओ पर एएसओ को पीटने का आरोप

महिला डॉक्टर की शिकायत पर एसडीओ ने एएसओ को कार्यालय में बुलाया था बोकारो : चास एसडीओ शशि प्रकाश (आइएएस) पर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी-सह-उप जिला जगनगणना पदाधिकारी राजीव कुमार ने गोपनीय कार्यालय में बुलाकर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई मामला थाना में नहीं दर्ज कराया है. […]

महिला डॉक्टर की शिकायत पर एसडीओ ने एएसओ को कार्यालय में बुलाया था
बोकारो : चास एसडीओ शशि प्रकाश (आइएएस) पर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी-सह-उप जिला जगनगणना पदाधिकारी राजीव कुमार ने गोपनीय कार्यालय में बुलाकर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है.
हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई मामला थाना में नहीं दर्ज कराया है. उनके चेहरे पर चोट के निशान थे. दूसरी ओर एसडीओ के सरकारी बॉडीगार्ड निताई कर्मकार ने बीएस सिटी थाना में लिखित शिकायत कर आरोप लगाया है कि राजीव कुमार ने उसके साथ हाथापाई की. इस दौरान उसकी वर्दी का बटन टूट गया. एसडीओ ने मारपीट के आरोप को बेबुनियाद बताया है.
एसडीओ के बॉडीगार्ड ने की थाना में शिकायत : विवाद की शुरुआत गुरुवार की सुबह सेक्टर एक सी स्थित एसडीओ के गोपनीय कार्यालय से हुई. एसडीओ के सरकारी बॉडीगार्ड निताई कर्मकार ने थाना को दिये शिकायत पत्र में कहा है कि सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजीव कुमार को सरकारी काम से एसडीओ कार्यालय बुलाया गया था. वह गोपनीय कार्यालय आये और एसडीओ के चेंबर में चले गये.
किसी मामले को लेकर एसडीओ ने राजीव से पूछताछ की, तो उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया. एसडीओ ने बॉडीगार्ड को बुलाकर राजीव को चेंबर से बाहर करने का आदेश दिया.
बॉडीगार्ड के अनुसार, उसने राजीव को चेंबर से बाहर चलने के लिए कहा. इस पर राजीव ने बॉडीगार्ड से दुर्व्यवहार कर कहा कि मुझे हाथ मत लगाओ. बॉडीगार्ड ने राजीव का हाथ पकड़ कर बाहर लाने का प्रयास किया, तो हाथापाई कर राजीव ने बॉडीगार्ड का कॉलर पकड़ कर मारपीट करने का प्रयास किया. घटना में बॉडीगार्ड की वर्दी का बटन टूट गया. तत्काल घटना की सूचना बीएस सिटी थाना को दी गयी. राजीव को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
एएसओ पुलिस के हवाले, निजी मुचलके पर छूटे
एएसओ ने बीएस सिटी थाना में पत्रकारों को बताया कि एसडीओ गोपनीय कार्यालय से फोन कर गुरुवार सुबह दस बजे उन्हें दस मिनट के अंदर बुलाया गया. कार्यालय में प्रवेश करते ही एसडीओ के आदेश पर उनका बॉडीगार्ड को मेरे साथ मारपीट करने व गाली-गलौज करने लगा.
विरोध करने पर एसडीओ ने कार्यालय का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और एसडीओ व बॉडीगार्ड ने बेरहमी से मारपीट की. इसके बाद उन्हें बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया गया. इधर शाम करीब साढ़े चार बजे सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी काे थाने में पीआर बांड भरवाकर छोड़ दिया गया.
आरोप बेबुनियाद
मुझ पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. उनके खिलाफ एक महिला डॉक्टर ने लिखित शिकायत की थी. पूछताछ करने के लिए उन्हें कार्यालय बुलाया गया था. मामले की जांच की जा रही है.शशि प्रकाश, एसडीओ चास
महिला डॉक्टर ने की थी एसडीओ से शिकायत
राजीव ने यह भी बताया कि वह जन्म एवं मृत्यु का प्रमाण पत्रवाले आवेदन की जांच करते हैं. उनकी अनुशंसा के बाद बीएसएल जन स्वास्थ्य विभाग की वरीय प्रबंधक डाॅ आभा रानी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करती हैं.
डाॅ आभा रानी ने एसडीओ से उनके खिलाफ कुछ शिकायत की थी. इसी पर एसडीओ ने गोपनीय कार्यालय बुलाकर डाॅ आभा रानी के सामने मारपीट की. राजीव कुमार के खिलाफ डॉ आभा रानी ने एसडीओ को आवेदन देकर दुर्व्यवहार करने, झगड़ा करने, मृत्यु प्रमाण पत्र बनानेवाले आवेदक को परेशान करने व कार क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें