Advertisement
रांची : एचइसी पर बिजली विभाग का 73.43 करोड़ बकाया
रांची : एचइसी की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. एक ओर जहां एचइसी में अधिकारियों का वेतन दो माह पीछे चल रहा है, वहीं दूसरी ओर कंपनी द्वारा बिजली बिल का भुगतान लंबे समय से नहीं किया गया है. इस बाबत बिजली विभाग ने एचइसी को पत्र लिख कर जल्द से […]
रांची : एचइसी की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. एक ओर जहां एचइसी में अधिकारियों का वेतन दो माह पीछे चल रहा है, वहीं दूसरी ओर कंपनी द्वारा बिजली बिल का भुगतान लंबे समय से नहीं किया गया है.
इस बाबत बिजली विभाग ने एचइसी को पत्र लिख कर जल्द से जल्द भुगतान करने को कहा है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर भुगतान नहीं किया गया, तो बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार एचइसी पर अप्रैल 2017 तक बिजली बिल के मद में 50,82,48,392 रुपये बकाया था, जो बढ़ कर 73,43,96,010 रुपये से अधिक हो गया है.
बिजली बिल का भुगतान समय से नहीं करने पर डिले पेमेंट चार्ज 19.47 करोड़ रुपये हो गया है. बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि एचइसी का बिजली बिल प्रतिमाह औसतन 23 लाख से अधिक आता है. मालूम हो कि एचइसी में मशीनें पुरानी होने के कारण उसकी क्षमता महज 30 से 40 प्रतिशत ही रह गयी है.
इस कारण बिजली की खपत अधिक होती है. वहीं आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हो रहा है. एचइसी में कच्चे माल की सप्लाई करने वाले सप्लायरों का भी करोड़ों रुपये बकाया है. वहीं पीएफ के मद में करीब 95 करोड़ रुपये एचइसी को देना है. यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement