मेदिनीनगर : एचबीवाइसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और पोषण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित कार्यशाला में छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी.
Advertisement
सहिया व सेविका गृह भ्रमण करेंगी
मेदिनीनगर : एचबीवाइसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और पोषण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित कार्यशाला में छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यशाला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम के अलावा समाज कल्याण विभाग से सीडीपीओ व महिला […]
कार्यशाला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम के अलावा समाज कल्याण विभाग से सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थीं. कार्यशाला में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक राजीव रंजन वर्मा, राज्य प्रशिक्षक बीरेंद्र पासवान, सरिता कुमारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया.
कहा कि नवजात शिशु की गृह आधारित देखभाल के लिए स्वास्थ्य सहिया व आंगनबाड़ी सेविका को गृह भ्रमण करना पड़ेगा. इस दौरान बच्चे के जन्म के 3, 6, 9, 12 एवं 15 माह तक बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए उनके माता पिता को आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश देना है.
कार्यशाला में बताया गया कि बाल मृत्यु दर एवं बच्चों में होने वाली बीमारियों को कम करने, छोटे बच्चों के पोषण संबंधी स्थिति में सुधार लाने तथा छोटे बच्चों की सही वृद्धि और आरंभिक बाल विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जब सेविका व साहिया अपने पोषक क्षेत्र में नवजात शिशु को चिह्नित कर निर्धारित माह के अंतराल पर गृह भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेगी तो निश्चित रूप से इस कार्यक्रम का उद्देश्य हासिल करने में सफलता मिलेगी.
बच्चों को बचपन में होने वाले सामान्य बीमारियों के रोकथाम व उसके प्रबंधन में भी मदद मिलेगी. कार्यशाला में इसी विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी और आवश्यक सुझाव दिया गया. मौके पर यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक मनीष कुमार,डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement