10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल के बाद क्‍या शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की भी होगी घर वापसी ?

रांची :अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ऐसा लगता है कांग्रेस के ‘शत्रु’ का पुराना प्रेम जाग गया है. उन्‍होंने भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की है. शत्रुघ्‍न सिन्‍हा 14 साल पहले भाजपा से अलग होकर अपनी अलग […]

रांची :अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ऐसा लगता है कांग्रेस के ‘शत्रु’ का पुराना प्रेम जाग गया है. उन्‍होंने भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की है. शत्रुघ्‍न सिन्‍हा 14 साल पहले भाजपा से अलग होकर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले बाबूलाल मरांडी की फिर से घर वापसी को काफी खुश नजर आये. उन्‍होंने इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर प्रशांसा की.

शत्रुघ्‍न केवल इतने में ही नहीं रुके, बल्कि उन्‍होंने शाह को मास्‍टर रणनीतिकार भी बता दिया. अब शत्रुघ्‍न के बयान को उनकी घर वापसी (भाजपा में वापसी) से जोड़कर देखा जा रहा है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि ‘माननीय गृहमंत्री अमित शाह और उनकी टीम को एक बहुत प्यारे दोस्त, जबरदस्त छविवाले व्यक्ति, ईमानदारी, विश्वसनीयता, नेतृत्व क्षमतावाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को बीजेपी में शामिल कराना मास्टर रणनीतिकार का मास्टर स्ट्रोक है. बाबूलाल की घर वापसी उनके 14 वर्षों के वनवास का अंत है.

साथ ही कहा है कि बड़ी ही धूमधाम से बीजेपी के साथ उनकी पार्टी का विलय झारखंड और राष्ट्र के हित में है. उम्मीद, कामना और प्रार्थना है कि परिणाम भी फलदायी होगा. जय हिंद!’

गौरतलब है कि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. शत्रु ने भाजपा में रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी पर जमकर निशाना साधा था, अब शाह की तारीफ और भाजपा के प्रति उनका नरम रवैया कई तरह के संकेत दे रहा है. लोगों के जेहन में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्‍या बाबूलाल मरांडी की तरह शत्रुघ्‍न सिन्‍हा भी भाजपा में लौटकर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें