नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने कहा है कि रामजन्म भूमि ट्रस्ट को चाहिए कि भगवान राम के साथ हनुमान जी की भी एक बड़ी मूर्ति लगाये. पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हनुमान जी भगवान राम के अनन्य सेवक रहे हैं, इसलिए हम मांग करते हैं कि उनके साथ हनुमानजी की भी मूर्ति लगायी जाए.
Saurabh Bhardwaj, AAP MLA: I think a grand statue of Hanuman Ji should be built in the Ram Temple premises as Hanuman Ji was Lord Ram's favourite. Hanuman Ji is a symbol of selfless service. pic.twitter.com/8tnLAJIEKd
— ANI (@ANI) February 20, 2020
सौरभ ने आगे कहा कि हनुमान जी स्वार्थरहित सेवा का सबसे बड़े प्रतीक हैं, सभी को इसकी मांग करनी चाहिए. इससे पहले, ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने घोषणा की थी कि वे अपने विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन करेंगे.