19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगौल : भांजे ने मामा को मारी गोली, हालत गंभीर

जमालुद्दीनचक गांव में किसी विवाद को लेकर दिया घटना को अंजाम खगौल : मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र जमालुद्दीनचक गांव में किसी विवाद को लेकर भांजे ने मामा को गोली मार दी. जख्मी को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वहां उसकी नाजुक स्थिति बनी हुई है. जमालुद्दीनचक […]

जमालुद्दीनचक गांव में किसी विवाद को लेकर दिया घटना को अंजाम
खगौल : मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र जमालुद्दीनचक गांव में किसी विवाद को लेकर भांजे ने मामा को गोली मार दी. जख्मी को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वहां उसकी नाजुक स्थिति बनी हुई है.
जमालुद्दीनचक निवासी मनोज कुमार यादव उर्फ गुड्डू मंगलवार की देर रात घर में सो रहा था. अचानक उसका भांजा संपतचक, अब्दुल्लाचक निवासी अजय यादव का पुत्र हर्ष यादव पीछे से छत के रास्ते चढ़ कर घर के अंदर घुसकर मामा मनोज को गोली मारकर फरार हो गया. गोली की आवाज सुन परिजन दौड़ कर मनोज के कमरे में गये, तो देखा मनोज के सीने में गोली लगी है. वह खून से लथपथ पड़ा था. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि जख्मी का फर्द बयान लिया गया है.
जख्मी मनोज कुमार यादव ने बताया कि देर रात उसने जब छत के पीछे के रास्ते से मेरे घर में प्रवेश किया, तो मैंने उसका नाम पुकारा. इस पर उसने कमर से पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया, जो मेरे सीने की बायीं ओर लगी है. उन्होंने बताया कि बचपन से मैट्रिक तक मेरे यहां रह कर हर्ष पढ़ाई करता था. पिछले डेढ़ साल से महंगी गाड़ी की मांग कर रहा था. जब मैंने बोला कि दो-तीन लाख की गाड़ी मैं नहीं खरीद सकता हूं. उस समय से नाराज था. करीब डेढ़ साल से हर्ष से मेरी बात नहीं होती थी. कभी-कभार मेरे बहनोई अजय यादव से फोन पर बात होती थी. बहन से नहीं बात होती थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें