बैरिया : द्वाबा के मुख्य न्यायाधीश कहे जाने वाले धार्मिक स्थली मिल्की धाम के स्वामी महाराज बाबा की मठिया पर भी जनप्रतिनिधि व शासन की उदासीनता के कारण दर्शनार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तक नहीं है. हालांकि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए लाखों रुपये खर्च कर आरओ प्लांट लगा दिया गया.
Advertisement
बाबा की मठिया पर श्रद्धालुओं को नहीं मिलता शुद्ध पानी
बैरिया : द्वाबा के मुख्य न्यायाधीश कहे जाने वाले धार्मिक स्थली मिल्की धाम के स्वामी महाराज बाबा की मठिया पर भी जनप्रतिनिधि व शासन की उदासीनता के कारण दर्शनार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तक नहीं है. हालांकि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए लाखों रुपये खर्च कर आरओ प्लांट लगा दिया गया. वह […]
वह कुछ महीने तक तो ठीक-ठाक चला, उसके बाद जब से खराब हुआ, तब से अब तक आरओ मशीन महज शो पीस बन कर ही रह गयी है. इसके चलते लाखों रुपये खर्च करने के बाद यहां आने वाले दर्शानार्थियों को शुद्ध पानी पीने को नसीब नहीं हो पा रहा है.
दर्शानार्थी मजबूरी में या तो पानी खरीद कर पी रहे या फिर हैंडपंप का दूषित और आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर है. बता दें कि विगत कुछ वर्ष पहले दर्शानार्थियों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए सांसद निधि के 3.83 लाख रुपये की लागत से तत्कालीन सांसद भरत सिंह ने आरओ मशीन लगवाया था.
आरओ मशीन लगने के कुछ महीनों के भीतर ही खराब हो गया. उक्त आरओ मशीन के खराब होने की शिकायत तहसील समाधान दिवस पर करने के बाद भी प्रशासन की नजर नहीं पड़ती है. प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
वैसे उक्त मशीन में पानी ठंडा करने के लिए फ्रीजर मशीन भी लगी हुई है, लेकिन उसमें गंदगी का अंबार है. फ्रीजर के अंदर व प्याऊ के अंदर काई जमी हुई है. महंत सतीश दास का कहना है कि इस संबंध में अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के उद्देश्य से कई बार कहा गया है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है.
तत्कालीन सांसद भरत सिंह के द्वारा फरवरी 2019 में आरओ प्लांट लगवाया गया था जो लगभग दो महीने चलने के बाद खराब हो गया. प्रशासन के लोगों ने आज तक मरम्मत नहीं कराया, जिसके चलते यह आरओ प्लांट मात्र शोपीस बनकर रह गया है.
-सतीश दास, महंत
अब गर्मी का मौसम शुरू होने जा रहा है, लेकिन शुद्ध पानी पीने को नसीब नहीं है. खराब आरओ प्लांट के चलते आर्सेनिक युक्त अशुद्ध जल पीने के लिए मजबूर है. इसकी खोज खबर लेने वाला कोई नहीं है. बंद पड़ी मशीन चालू हो, जिससे मंदिर में आने वाले दर्शानार्थियों को शुद्ध पानी नसीब हो सके.
मालती देवी, फूल विक्रेता
यह महाराज बाबा की तपोभूमि हैं. इस प्रांगण में आरओ प्लांट लगने के कुछ दिन बाद ही खराब पडा हैं. इसकी मरम्मत को ध्यान आकृष्ट कराने के लिए विधायक और सांसद से कई बार कहा गया. लेकिन आज तक कोई देखने तक नहीं आया. इससे पानी बेचने वालों को फायदा हो रहा है.
-रवि चौधरी, तिवारी के मिल्की
मंदिर में आरओ प्लांट लगने से शुद्ध और आर्सेनिक मुक्त पानी पीने को मुफ्त में नसीब हो जाता था. शुद्ध पानी पीने के लिए अब खरीदने के आलावा दूसरा विकल्प नहीं है. असहाय और गरीब लोगों को मजबूरी में आर्सेनिक युक्त पानी पीना पड़ रहा है. अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे.
-संतोष तिवारी, प्रसाद विक्रेता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement