भगवानपुर : प्रखंड क्षेत्र के लखनपुर दुर्गा मंदिर के पास बलान नदी में चिर प्रतीक्षित पुल का शिलान्यास स्थानीय विधायक रामदेव राय तथा स्थानीय विधान पार्षद रजनीश कुमार ने प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल पर ईंट पर संयुक्त रूप से नारियल फोर कर किया. शिलान्यास से पूर्व पूजा समिति के सदस्यों, विधायक तथा विधान पार्षद ने मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना की. तत्पश्चात मंदिर परिसर में लगभग 14 लाख 37 हजार से निर्मित सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया.
Advertisement
लखनपुर पुल का हुआ शिलान्यास
भगवानपुर : प्रखंड क्षेत्र के लखनपुर दुर्गा मंदिर के पास बलान नदी में चिर प्रतीक्षित पुल का शिलान्यास स्थानीय विधायक रामदेव राय तथा स्थानीय विधान पार्षद रजनीश कुमार ने प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल पर ईंट पर संयुक्त रूप से नारियल फोर कर किया. शिलान्यास से पूर्व पूजा समिति के सदस्यों, विधायक तथा विधान पार्षद ने […]
मौके पर उपस्थित पूर्व प्रमुख लक्ष्मी देवी, स्थानीय मुखिया देवानंद पासवान, पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह, अनिल सिंह, रविंद्र राय ने विधायक को चादर व माला से स्वागत किया. मौके पर विधायक ने कहा कि उक्त पुल के निर्माण के लिए 2007 से ही लगातार प्रयास करता रहा तथा इसके लिए 16 बार विधान सभा और 22 बार मंत्रालय में आवाज उठाया. उक्त कार्य में विधान पार्षद रजनीश कुमार का भी सहयोग रहा है. जिसका प्राक्कलित राशि लगभग चार करोड़ 88 लाख है. यह पुल दो साल मेें बनकर तैयार हो जायेगा.
मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष डाॅ सुंदरेश्वर प्रसाद सिंह, उपप्रमुख अजय सिंह, रामस्वार्थ साह, कार्तिक कुमार सिंह, यशवंत चौधरी, प्रकाश साह, मनोज यादव, इन्द्रदेव राय, मुकेश साहु, अरुण सिंह, कृष्ण कुमार राय, जवाहर राय, मोतीलाल राय, अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकांत, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, तेयाय ओपी प्रभारी मनीष आनंद, तेघरा इन्स्पेक्टर बचन देव राय, सुशील कुमार महतो आिद थे.
, नरेश राय, संजय शर्मा, देवाली पासवान, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि नन्दलाल राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement