बलिया/ वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के रजवाड़ी-औड़िहार स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 04 और कादीपुर-सारनाथ स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 16 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे (एलएचएस) के निर्माण को लेकर 25 फरवरी 2020 को कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रेलवे ने कार्य के लिए ब्लॉक लिया है, जिसके कारण तीन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. वहीं शार्ट टर्मिनेशन व री-शिड्यूल करके चलाया जायेगा.
Advertisement
25 को तीन ट्रेनें निरस्त, नौ का शॉर्ट टर्मिनेशन
बलिया/ वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के रजवाड़ी-औड़िहार स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 04 और कादीपुर-सारनाथ स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 16 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे (एलएचएस) के निर्माण को लेकर 25 फरवरी 2020 को कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रेलवे ने कार्य के लिए ब्लॉक लिया है, जिसके कारण तीन ट्रेनों को निरस्त कर दिया […]
निरस्तीकरण
55133/55134 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी
55122 मंडुवाडीह-भटनी सवारी गाड़ी
55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी
री-शिड्यूलिंग
15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट विलंब से चलेगी
55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी वाराणसी सिटी से 90 मिनट विलंब से चलेगी
गाड़ियों का नियंत्रण
नयी दिल्ली से 24 फरवरी को चलने वाली 12562 नयी दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस नियत समय से चलने पर उत्तर मध्य रेलवे पर 120 मिनट व वाराणसी मंडल पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी
गोरखपुर से 25 फरवरी को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी
शॉर्ट टर्मिनेशन
65107 बलिया-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी औड़िहार जंक्शन पर शार्ट टर्मिनेट होगी
65106 वाराणसी सिटी-छपरा मेमू गाड़ी औड़िहार जंक्शन से चलायी जायेगी
65105 छपरा-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी बलिया से चलायी जायेगी
55135 आजमगढ़-वाराणसी सिटी सवारी मऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी
55136 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ सवारी गाड़ी मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी
55191 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी मऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी
55192 वाराणसी सिटी-भटनी सवारी गाड़ी मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी
75105 मऊ-इलाहाबाद सिटी डेमू गाड़ी मंडुवाडीह स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी
75106 इलाहाबाद सिटी-मऊ डेमू गाड़ी मंडुवाडीह स्टेशन से चलायी जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement