समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के वार्ड नंबर 10 में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृत युवक गांव के ही प्रमोद कुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया जाता है. जबकि जख्मी युवक लालो सिंह का पुत्र चंदन कुमार बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी प्रितिश कुमार के नेतृत्व में मुफसिल पुलिस छानबीन में जुट गई है.
घटना को लेकर परिजनों का बताना है कि सूरज और चंदन रात में अपने दरवाजे से बाहर टहल रहा था, इसी दौरान अज्ञात अपराध कर्मियों ने उसपर गोली चला दी. गोली उसके सीने में लगी और वह घटनास्थल पर ही गिर गया. चन्दन को पैर में गोली लगी है. उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.