Advertisement
पटना सिटी : साइबर क्राइम में डिजिटल साक्ष्य पर अपराधियों को मिले सजा
न्यायिक व अभियोजन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण पटना सिटी : गायघाट स्थित बिहार न्यायिक अकादमी में मंगलवार से साइबर क्राइम व साइबर कानून पर तीन दिनों का प्रशिक्षण न्यायिक पदाधिकारी व लोक अभियोजक के लिए आरंभ हुआ. जिसका उद्घाटन पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज व न्यायिक अकादमी के निदेशक जितेंद्र कुमार ने किया. आयोजन […]
न्यायिक व अभियोजन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
पटना सिटी : गायघाट स्थित बिहार न्यायिक अकादमी में मंगलवार से साइबर क्राइम व साइबर कानून पर तीन दिनों का प्रशिक्षण न्यायिक पदाधिकारी व लोक अभियोजक के लिए आरंभ हुआ. जिसका उद्घाटन पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज व न्यायिक अकादमी के निदेशक जितेंद्र कुमार ने किया. आयोजन में अपर पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध इकाई जे एस गंगवार, पुलिस उप महानिरीक्षक शिव कुमार झा व सीडैक के अनुपम चंद्रा मुख्य अतिथि व निदेशक के साथ संयुक्त तौर पर दीप जला की.
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि साइबर क्राइम में डिजिटल साक्ष्य के आधार पर दोषी को सजा मिले. इसके लिए प्रशिक्षण आवश्यक है. उन्होंने समाज में बढ़ते चाइल्ड पॉर्नोग्राफी अपराध पर भी चिंता जतायी. साथ ही प्रशिक्षण से साइबर अपराध में न्यायिक प्रक्रिया में प्रभावी ढंग से कार्य करने में सहायता मिलेगी. कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई प्राणतोष कुमार दास व धन्यवाद ज्ञापन पुलिस उप महानिदेशक शिव कुमार झा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement