Ratan TATA Awarded an Honorary Doctorate by Manchester University: जाने माने उद्योगपति रतन टाटा को नवाचार और परोपकार में योगदान के लिए मैनचेस्टर विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. ब्रिटेन के विश्वविद्यालय ने कहा कि हाल में कुलपति प्रोफेसर डेम नैन्सी रोथवेल की भारत यात्रा के दौरान 82 वर्षीय उद्योगपति को यह उपाधि दी गयी.
आगे रोथवेल ने कहा कि रतन टाटा बेहद प्रेरणादायक हैं. उन्होंने बड़े कारोबार तथा छोटे उद्यमों के लिए, शोधकर्ताओं के लिए उदाहरण पेश किया है.
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय ने कहा कि रतन टाटा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजे जाने की वजह उनकी सामाजिक जिम्मेदारी और साथ ही उनके परोपकारी कार्य हैं. रतन टाटा ‘टाटा ट्रस्ट’ के माध्यम से समाज की भलाई करने का काम करते हैं.
आपको बता दें कि रतन टाटा ने वर्ष 1991 में टाटा की कमान संभाली थी. उनके कार्यकाल में टाटा समूह ने कई नयी ऊंचाइयों को छुआ. उनका नाम आज देश के सबसे ईमानदार उद्योगपतियों में शामिल है. रतन टाटा को साल 2000 में भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजा गया था. यही नहीं साल 2008 में उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.