भागलपुर : सरकारी बैंकों के विलय के खिलाफ बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (आइबॉक) के बैनर तले प्रदर्शन किया. मंगलवार को बैंक अधिकारी व कर्मचारी राधा रानी सिन्हा रोड स्थित इलाहाबाद व बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के सामने जुटे और जमकर नारेबाजी की.
इस प्रदर्शन में युवा बैंक कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के बिहार राज्य सचिव संजय कुमार लाठ ने कहा कि यह लोकतंत्र विरोधी है. बैंकों का विलय देश हित के लिए ठीक नहीं है. बैंकों को बंद करना स्वीकार नहीं है. इसे वापस लेना ही होगा. उन्होंने कहा कि मर्जर के विरोध में 11 मार्च से तीन दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया है. इसके बाद भी मर्जर के निर्णय को वापस नहीं लेता है, तो एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा.
वहीं, अन्य बैंक अधिकारियों ने अपने लंबित वेतनवृद्धि, पांच दिवसीय बैंकिंग, नयी पेंशन नीति वापस लेने तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने समेत पेंशन सुधार के लिए जमकर नारेबाजी की. बैंक अधिकारियों में सरकार की नीतियों तथा निर्णयों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश दिखा. प्रदर्शन में इलाहाबाद बैंक के प्रमोद सिंह, मजाज हसन, मुकेश भगत, अहमद हुसैन समेत विभिन्न बैंकों के 100 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.