गढ़वा : मंगलवार को गढ़वा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें चुनाव पदाधिकारी व प्रदेश संगठन से पर्यवेक्षक के रूप में आये झारखंड केमिस्ट् एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय व आमंत्रित किये गये वरिष्ठ केमिस्ट शामिल हुए.
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्व में अपनायी गयी चुनावी प्रक्रिया के तहत स्क्रूटनी के दौरान तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने से उठे विवाद को देखते हुए फिर से संवैधानिक तरीके से अगली तिथि को चुनाव की घोषणा की गयी. एक मार्च 2020 के प्रस्तावित चुनाव के तारीख को बढ़ाते हुए दुबारा 26 अप्रैल 2020 को चुनाव की तिथि निर्धारित की गयी.
26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मुख्य चुनाव पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह,सहयोगी चुनाव पदाधिकारी अमलेश कुमार सिन्हा व किशोर कुमार की देखरेख में ही संपन्न करायी जायेगी. चुनाव संबंधित अगली सूचना चुनाव पदाधिकारी द्वारा समयानुसार सदस्यों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी. बैठक की अध्यक्ष गढ़वा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अद्याशंकर पांडेय ने की.