कोटवा : कल्याणपुर खास गांव वार्ड नंबर दस में सोमवार की रात अगलगी की घटना में तीन फूस के घर जल गए. घटना का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जाता है. आग से घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गए.
ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी में जगदेव यादव, मदन यादव एवं श्यामदेव यादव का काफी नुकसान हुआ है. सीआई रामअवतार प्रसाद ने बताया कि क्षति की आकलन के लिए कर्मचारी को भेजा गया है.